अपडेटेड 2 June 2025 at 11:21 IST

Corona Virus: 24 घंटे में 203 नए कोरोना केस, 4 मौतें... नए वेरिएंट के बाद पूरे भारत में 4 हजार के करीब पहुंचे मामले

Covid 19 Case: भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में लगभग 4,000 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही हर दिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Coronavirus
Coronavirus | Image: File

Covid 19 Case in India: भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। पिछले लगभग 15 दिन में ही कोविड महामारी से देशभर में 4 हजार के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। इससे हर दिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते एक और मौत हुई है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 जून 2025 को कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 203 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें आंध्र प्रदेश (7 नए केस), बिहार (3), छत्तीसगढ़ (1), दिल्ली (47), गुजरात (18), जम्मू कश्मीर (2), झारखंड (5), कर्नाटक (15), केरल (35), मध्य प्रदेश (4), महाराष्ट्र (21), ओडिशा (3), राजस्थान (7), सिक्किम (1), उत्तर प्रदेश (8) और पश्चिम बंगाल (44) शामिल हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4 लोग मरे

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे एक जनवरी 2025 के बाद अब तक पूरे देश में 32 लोग मर चुके हैं। अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए 370 लोग ठीक हो चुके हैं।

10 दिन में कोरोना मामलों में 1300% उछाल

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई 2025 को भारत में कोरोना वायरस के कुल 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले 10 दिनों में इन मामलों में लगभग 1300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां 1435 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 506, जबकि दिल्ली में 483 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढे़ं: निकाल लीजिए मास्क, भारत में तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना, 24 घंटे में 4 मौत के बाद यहां जारी हुई एडवाइजरी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 11:21 IST