sb.scorecardresearch

Published 00:05 IST, September 2nd 2024

कांग्रेस फर्जी खबरों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करेगी

कांग्रेस वकीलों की सहायता से त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने पर विचार कर रही है, जिसका विशेष ध्यान ऑनलाइन फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं की समस्या से निपटने पर होगा

Follow: Google News Icon
  • share
Congress
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Congress Congress in hindi

कांग्रेस वकीलों की सहायता से त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने पर विचार कर रही है, जिसका विशेष ध्यान ऑनलाइन फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं की समस्या से निपटने पर होगा।

अभिषेक सिंघवी की अध्यक्षता में कांग्रेस के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग की रविवार को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक हुई और फर्जी खबरों की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद सिंघवी ने कहा, “हम उत्साहित हैं और हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी और व्यापक रही। पिछले पांच वर्षों में निर्वाचन आयोग (ईसी) से संबंधित और गैर संबंधित दोनों तरह की कई शिकायतों का निपटारा किया गया है। हम विशेष रूप से सोशल मीडिया में विभाग की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जहां फर्जी खबरें बहुत अधिक होती हैं।”

उन्होंने कहा, “हम त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाने जा रहे हैं। हम कई अन्य संगठित संरचनात्मक सुधारों की बात कर रहे हैं। जिला स्तर तक विकेन्द्रीकरण एक बहुत बड़ा लक्ष्य है।”

सिंघवी ने कहा कि विभाग आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Updated 00:05 IST, September 2nd 2024