अपडेटेड 29 April 2025 at 15:08 IST
Pahalgam: कांग्रेस के 'गायब' वाले तंज की पाकिस्तान तक गूंज, BJP का पलटवार- PM मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत झुकेगा नहीं
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए जो पोस्टर जारी किया उसकी हर तरफ निंदा हो रही है।BJP ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया।
- भारत
- 3 min read

जम्मू-कश्मीर के शांत घाटी को कायर आतंकियों ने 22 अप्रैल को खून से लहूलूहान कर दिया था। पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर देश गुस्से और शोक में डूबा हुआ है। हर तरफ एक ही मांग उठ रही हैं आतंक का खात्मा। ऐसे समय में जब पूरा देश आतंक के खिलाफ एक साथ खड़ा है, वहीं, कांग्रेस इस मौके पर राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही है। मगर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर PM मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि जिम्मेदारी के समय GAYAB। अब कांग्रेस के इस पोस्ट को लेकर उसकी वैश्विक मंच पर उसकी किरकिरी हो रही है।
कांग्रेस के पोस्टर को PAK ने हथियार बनाया
आतंक के मुद्दे पर देश और केंद्र सरकार के साथ एकजुट होने के बजाय, कांग्रेस नेता राजनीतिक कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं। जिससे न केवल उनके अपने नेतृत्व को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है, बल्कि पाकिस्तान को भारत पर हमला करने का मौका भी मिल गया है। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए यह पोस्टर जारी किया। अब इस पोस्टर को किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने तुरंत हथियार बना लिया, जिन्होंने कांग्रेस के पोस्ट का इस्तेमाल कर भारत पर हमला बोला और पोस्ट के अंत में हैशटैग - 'नॉटी कांग्रेस' लिखा।
फवाद चौधरी को मिला करारा जवाब
अब बीजेपी इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर चौतरफा हमला कर रही है। वहीं, फवाद चौधरी को भी बीजेपी की ओर से करार जवाब दिया गया है। कर्नाटक BJP ने अपने X पोस्ट में लिखा है, जब पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देने का फैसला किया है तो तो हताश पाकिस्तान के आधिकारिक हैंडल अब अप्रत्यक्ष रूप से "सर तन से जुदा" की धमकिया दे रहा है - जो उनकी जिहादी विचारधारा को स्पष्ट रूप से स्वीकार करता है।
Advertisement
नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा -BJP
पोस्ट में कांग्रेस पलटवार करते हुए आगे लिखा है, पाकिस्तान और उसके समर्थक जैसे @INCIndia को जितनी धमकी देनी है, दें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा और न ही एक इंच पीछे हटेगा। आतंकवादियों का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है। यह निडर भारत का युग है जो झुकेगा नहीं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 15:05 IST