Published 13:56 IST, September 12th 2024
राहुल गांधी की हो गई फजीहत, A पर ही अटक गए तो BJP लेने लगी मजे; बताए 3 मतलब
राहुल गांधी अमेरिका में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए 'A' शब्द पर अटक गए थे। छात्र ने INDIA में A का मतलब पूछा था। अभी बीजेपी इसको लेकर तंज कर रही है।
Rahul Gandhi : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का अमेरिकी दौरा पूरी तरह विवादों में रहा है। आरक्षण खत्म करने की बात, सिख समुदाय पर टिप्पणी और देवता का अर्थ बताकर राहुल गांधी ने विवादों को जन्म दिया। हालांकि अब कांग्रेस नेता का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'A' शब्द को लेकर अटक गए। इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी मजे लेने लगी है।
अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी जब छात्रों से बातचीत कर रहे थे तो एक छात्र ने उनसे INDI अलायंस को लेकर सवाल किया था। छात्र ने पूछा था, 'आप INDI गठबंधन का नेतृत्व करते हैं, जिसे कई लोग बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकल्प के रूप में देखते हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए आपकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के साथ सीट-बंटवारे की नीतियों पर सहमत नहीं हो पाई। आपके पास हिंदुत्व-आधारित शिवसेना जैसे साझेदार भी हैं।' छात्र ने पूछा, 'यदि आप चुने जाते हैं, तो आप ऐसे विभाजित गठबंधन के साथ प्रभावी ढंग से सरकार कैसे चलाएंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के अलावा किसी भी बात पर सहमत नहीं दिखता है।' इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'INDI बीजेपी की रूपरेखा है। ये INDIA गठबंधन है।'
जब 'A' पर अटक गए राहुल
इसी बीच छात्र ने फिर सवाल किया कि INDIA में 'A' का क्या मतलब है? इसके बाद राहुल ने थोड़ी देर के लिए चुप्पी साध ली। 'A' शब्द को लेकर राहुल गांधी कंफ्यूज दिखाई दिए थे। कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने जवाब दिया कि 'A' का मतलब 'अलायंस' है।
बीजेपी ने राहुल पर कसा तंज
अब भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर तंज कस रही है। राहुल गांधी के INDIA अलायंस के फुल फॉर्म वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'किसी ने उनसे (राहुल गांधी) पूछा कि अगर INDIA अलायंस है तो 'A' का मतलब क्या है। कुछ देर सोचने के बाद राहुल गांधी को याद आया कि इसका मतलब 'अलायंस' है। राहुल गांधी ने जवाब देने से पहले कुछ देर सोचा, क्योंकि वो उलझन में थे कि 'A' का मतलब तुष्टिकरण है, अपराध है या अहंकार है।'
'A' का अर्थ समझाते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'A का मतलब 'अपराध' है, बंगाल में टीएमसी का अपराध है। 'ए' का मतलब तुष्टिकरण है, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का तुष्टिकरण है और 'ए' का मतलब कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों का अहंकार है, जो सीजेआई की संस्था को राजनीति में घसीटते हैं। उन्हें गणेश उत्सव को राजनीति में घसीटने का अहंकार है।'
Updated 13:56 IST, September 12th 2024