अपडेटेड 22 November 2024 at 16:01 IST

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर कांग्रेस MLA फूल सिंह को लगी मिर्ची-हिंदू कौन, बहू बेटियों के साथ...

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं।

Follow : Google News Icon  
Phool Singh Baraiya, Dhirendra Shastri
Phool Singh Baraiya, Dhirendra Shastri | Image: Facebook

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं। बागेश्वर बाबा की यात्रा पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। अब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बैरिया ने बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री की यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है। फूल सिंह बैरिया का कहना है कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पहले हिंदू तो बनाओ।

उन्‍होंने कहा कि जब भारत में हिंदू हैं ही नहीं तो हिंदू राष्‍ट्र कैसे बनेगा। बैरिया ने कहा कि बागेश्वर बाबा मोदी जी के आदेश पर गुंडागर्दी कर रहे हैं, लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जब ज्यादा लोग बेवकूफ बनेंगे तो मोदी जी ज्यादा समय तक राज करेंगे।

हिंदू पर दिया विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बैरिया ने कहा कि वह जानते हैं कि हिंदू कौन है।  बहू बेटियों के साथ बलात्कार करने वाले उनको भी हिंदू कहते हैं। जो मंदिरों में नहीं जाने देते उनको भी हिंदू कहते हैं। हेड पंप से पानी नहीं भरने वालों को भी हिंदू कहते हैं। मुझे नहीं लगता है कि कहीं हिंदू है।

Advertisement

मुस्लिम धर्म गुरुओं के यात्रा पर बैन लगाने पर क्या बोले बैरिया

मुस्लिम धर्म गुरुओं के यात्रा पर बैन लगाने पर बैरिया ने कहा कि उनके साथ घटनाएं घटी हैं तो वह मांग कर रहे हैं उनकी जायज मांग है। हिंदू संकट में नहीं है बीजेपी संकट में है। मैंने ग्रंथ पढ़े हैं। रामायण पढ़ी है, महाभारत पढ़ी है, वेद पढ़े हैं कहीं हिंदू नहीं लिखा है। ज्यादा लंबा राज करना है तो लोगों को बेवकूफ बनाना है।

Advertisement

राम मंदिर पर बोले बैरिया

उन्‍होंने योगी और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी दी नहीं, बेरोजगारी बढ़ गई, महंगाई बढ़ गई लेकिन मंदिर बनवा दिया। उन्‍होंने कहा कि जयवर्धन सिंह के साथ इस मामले में नहीं हूं उन्होंने जो बोला उनसे बात करो। मैं तो यह भी नहीं चाहता हूं कि शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राई और ओबीसी मंदिर में पुजारी बने।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 14:59 IST