अपडेटेड 28 April 2025 at 14:34 IST

'आतंकियों के पास धर्म पूछकर गोली मारने का समय नहीं' कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर भड़के CM फडणवीस, कहा- देशद्रोहियों को...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान से सियासी भूचाल आ गया है।

Follow : Google News Icon  
Congress leader Vijay Wadettiwar/ CM Devendra Fadnavis
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार/ CM देवेंद्र फडणवीस | Image: ANI/ PTI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान से सियासी भूचाल आ गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता को वडेट्टीवार को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ शहीदों के परिवारों का अपमान नहीं, बल्कि देश के दुश्मनों को ताकत देने वाला है।

सीएम फडणवीस ने इसे कांग्रेस की नीयत का आईना बताया और कहा कि ऐसा असंवेदनशील बयान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। CM देवेंद्र फडणवीस ने विजय वडेट्टीवार के आतंकी हमले पर दिए बयान को देशविरोधी, असंवेदनशील और शहीदों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।

पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों पर छिड़का नमक- CM फडणवीस 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 'कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का बयान बहुत ही असंवेदनशील और मूर्खता पूर्वक बयान है। मृतकों के परिजनों पर नमक छिड़कने का काम वह कर रहे हैं। इनको कभी भी मृतकों के परिवारजन माफ नहीं करेंगे। एक प्रकार से जो हमारे दुश्मन है उनको बढ़ावा देने वाला यह बयान है।'

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ऐसा क्या कहा ?  

दरअसल, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम आतंकी घटना पर सरकार से जवाब मांगा था। उन्होंने कहा कि सरकार को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वडेट्टीवार ने खुफिया विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। वडेट्टीवार ने सरकार पर मूल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ये बयान दिया था।  उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि वह धर्म पूछकर मारे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई इसकी जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए। 26 पर्यटकों की जान गई। वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? आतंकी घुस कर पर्यटकों को मार देते हैं। इसे लेकर खुफिया विभाग क्या कर रहा था। यह सब सरकार की विफलता है। इन सब चीजों पर सरकार बात नहीं करती है। अगर उन्हें बात करनी है तो सिर्फ यह कि धर्म पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों को मारा।

आतंकियों के पास समय नहीं होता कि कान में जाकर पूछे हिंदू हो..?-  कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिन्दू हो या फिर मुसलमान? इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं।

Advertisement

‘प्लान करके हो रहीं बातें’

विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। वहां सुरक्षा क्यों नहीं थी, तुम्हारा इंटेलिजेंस क्या कर रहा था? 200 किमी अंदर आकर आतंकियों ने लोगों को मारा। इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा। यह सब बातें प्लान करके की जा रही हैं। सीधा सा सीधा आतंकियों को पकड़कर कार्रवाई करो। इस तरह से बातें करके मुद्दों को बदलना गलत है।

‘आतंकियों को कोई मजहब नहीं होता’

विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश की आज यही भावना है। लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था। उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह मंजर कैसा था, जब आतंकवादियों की ओर से गोलियां बरसाई जा रही थी। इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया। आतंकियों ने मारने से पहले धर्म पूछा। शक होने पर कलमा पढ़ने को कहा। जब आतंकियों ने यह सुनिश्चित किया कि पर्यटक हिन्दू हैं तो गोली चलाकर मार डाला। साथ ही आतंकियों ने यह भी कहा कि यह संदेश देश के पीएम मोदी को दे देना।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली–हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतरे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 14:34 IST