अपडेटेड 27 March 2025 at 20:43 IST

राहुल गांधी का सदन में अमर्यादित व्यवहार की निंदा

राहुल गांधी को नियमों के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए जो सदन की मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुरूप हो।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI

राहुल गांधी लोकतंत्र के मंदिर संसद में कई बार अमर्यादित और अव्यवहारिक आचरण के दोषी पाए गए हैं। सदन में सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे मर्यादा और शालीनता के उच्च मापदंडों को बनाये रखें।

सदन में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिसमें पाया गया है कि राहुल गांधी का आचरण सदन की उच्च परंपराओं, मापदण्डों के अनुरूप नहीं हैं। भारत के संसद में पिता-पुत्री, मां-बेटी, पति-पत्नी सदस्य रहे हैं लेकिन राहुल गांधी जैसा असभ्य और असंसदीय आचरण किसी और सदस्य का देखा नहीं गया है। इस पर लोक सभा अध्यक्ष को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और राहुल गांधी को लोकसभा प्रक्रिया एवं कार्य-संचालन नियम 349 में वर्णित सभा में पालनीय नियमों के अनुरूप सदन में आचरण व व्यवहार करने की नसीहत देनी पड़ी।

'ये सदन किसी का घर नहीं है बल्कि देश के लोकतंत्र का मंदिर'

ये सदन किसी का घर नहीं है बल्कि देश के लोकतंत्र का मंदिर है। राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भाई-बहन हैं और उचित है कि राहुल गांधी जी की अपनी बहन से काफी घनिष्ठता हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि राहुल गांधी सदन में, सदन की कार्यवाही के दौरान अशोभनीय हरकत करें। जिस तरह से राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। राहुल गांधी पहले भी इस तरह की गलत हरकतें करते हुए पाए गए हैं। वे कभी आंख मारते पकड़े गए हैं तो कभी गले पड़ते हुए तो कभी कुछ और करते हुए।

Advertisement

'राहुल गांधी को नियमों के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए'

राहुल गांधी अपनी गलती को छुपाने के लिए सदन में बोलने का समय न दिए जाने का मुद्दा उठा रहे हैं। राहुल गांधी को नियमों के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए जो सदन की मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुरूप हो।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता हाथ से क्या गई, सुगंध-दुर्गंध में फर्क भूल गए, गौमाता के चरणों..'
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 20:43 IST