अपडेटेड 17 May 2023 at 22:23 IST

Mohalla Bus Service:दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने के लिए उनके रूट का अध्ययन करने वाली समिति का गठन

Delhi Govt ने मोहल्ला बस योजना के तहत मार्ग और परिचालन विशेषताएं तय करने के लिए 8 सदस्यीय विशेषज्ञ तकनीकी समिति गठित की

Follow : Google News Icon  
Mohalla Bus Service (PC : ANI)
Mohalla Bus Service (PC : ANI) | Image: self

Mohalla Bus Routes in Delhi : दिल्ली सरकार ने ‘मोहल्ला’ बस योजना के तहत मार्ग और परिचालन विशेषताएं तय करने के लिए आठ सदस्यीय विशेषज्ञ तकनीकी समिति गठित की है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली है। डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि समिति का गठन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किया है।

आदेश में कहा गया है कि ‘विशेषज्ञ तकनीकी समिति’ गठन की तिथि से तीन सप्ताह के भीतर अपने सुझाव परिवहन विभाग को भेजेगी। इसमें कहा गया है, “विशेषज्ञ तकनीकी समिति मोहल्ला बस सेवा की प्रकृति, ब्रांडिंग, मार्ग, किराया, फेरों की संख्या आदि पहलुओं पर अपने सुझाव देगी।”

यह भी पढ़ें : Karnataka Live: Siddaramaiah ने मारी बाजी, बनेंगे कर्नाटक के अगले CM, इस फॉर्मूले पर बनी सहमति

इन सामुदायिक बसों को विशेष रूप से पतली सड़कों पर या उन क्षेत्रों में परिचालन के लिए डिजाइन किया गया है, जो नियमित 12-मीटर वाली बसों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इस योजना का लक्ष्य नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस की सेवाएं प्रदान करना है। गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि आगामी मोहल्ला बस योजना सभी यात्रियों की उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में मदद करे। मोहल्ला बस योजना से जुड़े सभी पहलुओं पर तीन सप्ताह के भीतर ‘सुझाव’ पेश करने के लिए आज एक विशेषज्ञ तकनीकी समिति का गठन किया गया है।”गहलोत ने इस साल के बजट में मोहल्ला बस योजना की घोषणा की थी। गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के CM को लेकर खींचतान, सिद्धारमैया और शिवकुमार ने की कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 17 May 2023 at 22:09 IST