अपडेटेड 10 February 2024 at 15:00 IST

कोयंबटूर कार विस्फोट मामलाः तमिलनाडु में NIA की रेड, ISIS को लेकर 27 जगहों पर छापेमारी

Coimbatore Blast Case : NIA ने कार बम धमाके से जुड़े मामले में शनिवार को तमिलनाडु में कम से कम 27 स्थानों पर छापे मारे।

Follow : Google News Icon  
NIA
तमिलनाडु में एनआईए की छापेमारी | Image: PTI

NIA Raid in Coimbatore : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने कोयंबटूर में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से प्रेरित होकर किए गए कार बम धमाके से जुड़े मामले में शनिवार को तमिलनाडु में कम से कम 27 स्थानों पर छापे मारे। विस्फोट के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने बताया कि इस मामले का मुख्य संदिग्ध एवं आत्मघाती हमलावर जमेशा मुबीन अक्टूबर 2022 में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ले जा रहे वाहन में हुये धमाके में मारा गया था।

एक सूत्र ने बताया कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर जिलों में उन लोगों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है, जिन पर आईएसआईएस या उसके समर्थकों से संबंध होने का संदेह है। छापेमारी आज सुबह शुरू की गई। शुरुआत में कोयंबटूर शहर में उक्कदम पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए ने 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर फिर से मामला दर्ज किया था।

23 अक्टूबर को रची गई थी साजिश

गिरफ्तार किये गये संदिग्ध की पहचान कोयंबटूर निवासी ताहनसीर के रूप में हुई थी। एनआईए ने कहा था कि उसने 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम के ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुल्मिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के सामने आतंकी हमले की कथित तौर पर साजिश रची थी। एजेंसी ने कहा था कि आईईडी ले जाने वाला वाहन जमेशा मुबीन चला रहा था और तहनसीर और मोहम्मद तौफीक उससे नजदीकी तौर पर जुड़े हुये थे। जांच से पता चला कि जमेशा कट्टरपंथी आईएसआईएस विचारधारा से प्रेरित और प्रभावित था।

जम्मू-कश्मीर में भी NIA की छापेमारी

वहीं जम्मू कश्मीर में भी टेरर फंडिंग को लेकर NIA का जोरदार एक्शन देखने को मिला है। इस्लामिक मॉडल हाईस्कूल पर NIA की ये छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। आतंकी गतिविधियों के लिए टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने ये रेड डाली है। बताया जा रहा है कि जम्मू शहर के गुज्जर नगर और शहीदी चौक सहित कई स्थानों पर NIA की छापेमारी की कार्रवाई हुई है। इस्लामिक मॉडल हाईस्कूल और उसके अध्यक्ष समेत तीन अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर एनआईए के अधिकारियों ने छापा मारा।  : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने कोयंबटूर में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से प्रेरित होकर किए गए कार बम धमाके से जुड़े मामले में शनिवार को तमिलनाडु में कम से कम 27 स्थानों पर छापे मारे। विस्फोट के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने बताया कि इस मामले का मुख्य संदिग्ध एवं आत्मघाती हमलावर जमेशा मुबीन अक्टूबर 2022 में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ले जा रहे वाहन में हुये धमाके में मारा गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'तुम छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं...' कांग्रेस पर जमकर बरसीं साध्वी निरंजन

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 13:25 IST