अपडेटेड 23 May 2024 at 20:36 IST

रशियन इंफ्लुएंसर के सामने मोची ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, दंग रह गया हर कोई; VIRAL हुआ VIDEO

Viral: मारिया ने मोची से कई सवाल पूछे। उन्होंने सभी सवालों के जवाब मोची अग्रेंजी में दिए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
मोची ने बोली फर्राटेदार इंग्लिश | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह तरह की वीडियोज हर रोज वायरल होती रहती हैं। इसमें कई वीडियो बेहद मजेदार होती हैं, तो कुछ हैरान भी कर देती हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों एक मोची की वायरल हो रही है, जिसमें वह एक रशियन इंफ्लुएंसर के सामने फर्राटेदार अंग्रेंजी बोलता नजर आ रहा है।

मारिया चुगुरोवा फेमस रूसी इंफ्लुएंसर हैं, जो इन दिनों भारत में आई हुई हैं। वह तरह तरह की वीडियो लगातार अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। एक वीडियो उन्होंने एक मोची के साथ अपनी मुलाकात की शेयर की, जिसमें वह उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं। वह मोची से अग्रेंजी में बातचीत करती हैं और बीच-बीच में थोड़ी हिंदी भी बोलती हैं। इस दौरान सामने से भी अग्रेंजी में ही जवाब आता है।

मोची से रशियन इंफ्लुएंसर ने की बात

रशियन इंफ्लुएंसर मारिया चुगुरोवा मुंबई में हैं। यहां उनकी चप्पल टूट गई और वो इसे बनवाने के लिए एक मोची के पास पहुंचीं, लेकिन उनसे बात करने के बाद मारिया भी दंग रह गईं।

मोची का नाम विकास है, जिनसे बातचीत का वीडियो इंफ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि मारिया, मोची से उसका नाम पूछती है। वो अपना नाम विकास बताता है। इसके बाद वह पूछता कि मारिया किस देश से हैं।

Advertisement

इंग्लिश में दिए सारे जवाब

मारिया ने मोची से और भी कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि वह कितने सालों से काम कर रहे हैं? और क्या वह अपने जॉब से प्यार करते हैं। सभी सवालों के जवाब मोची अग्रेंजी में ही देते हैं।

मारिया कहती हैं कि उनके देश में ऐसी सुविधा नहीं है कि चप्पल टूट जाए तो इसे बनवा सकें। विकास जिस तरह से इंफ्लुएंसर के साथ  फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं, यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

Advertisement

लोगों ने खूब की तारीफ

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मोची की इंग्लिश की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई ज्यादा चार्ज न करने के लिए उनकी ईमानदारी को भी सराहते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "मोची ने केवल 10 रुपये ही चार्ज किए और कोई स्कैम नहीं किया, बहुत बड़ा सम्मान।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मोची भी इतनी अच्छी इंग्लिश लिख रहे हैं।" एक और यूजर ने कहा, "अंकल की इंग्लिश तो शानदार है।" अन्य यूजर ने लिखा, "कितनी अच्छी बात है कि रूस की होकर भी इसने हिंदी सीखी है।"

यह भी पढ़ें: वेडिंग फोटोग्राफर को नहीं मिला शादी का खाना तो वीडियो में कर दी शिकायत, अब सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 20:36 IST