अपडेटेड 29 July 2024 at 14:38 IST

कोचिंग सेंटर हादसा: छात्र नवीन दलविन का शव परिजनों को सौंपा गया

सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से एक, नवीन दलविन का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।

Follow : Google News Icon  
body handed over to family
शव परिजनों को सौंपा गया | Image: Shutterstock

भारी बारिश के कारण यहां एक कोचिंग सेंटर के ‘भूतल’ में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से एक, नवीन दलविन का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।

अन्य दो छात्रों के शव रविवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे। हादसे में तीन अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। दलविन का शव आरएमएल अस्पताल में उनके मामा लिनु राज को सौंप दिया गया।

उनके मामा ने कहा, ‘‘हम शाम की उड़ान से उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान त्रिवेंद्रम ले जाएंगे। हमें घटना के बारे में रविवार सुबह जानकारी मिली।’’ दलविन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी कर रहे थे।

Advertisement

ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘भूतल’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दलविन सहित तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 14:38 IST