अपडेटेड 12 March 2025 at 22:14 IST

सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी उत्तर प्रदेश सरकार: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी।

Follow : Google News Icon  
Yogi Adityanath
सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी उत्तर प्रदेश सरकार: CM योगी | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी। आदित्यनाथ ने यहां ऐतिहासिक शाही किला परिसर में आयोजित ‘जौनपुर महोत्सव’ के समापन समारोह में यह भी कहा कि इसके अलावा, मेधावी छात्राओं को स्कूटर दिए जाएंगे और आगामी एक अप्रैल से सरकारी योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों को शामिल करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने जौनपुर को जल्द ही स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने की योजना का भी खुलासा किया। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत विवाह बंधन में बंधे 1,001 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि

आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि जौनपुर के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना चाहिए। उन्होंने घोषणा की,‘‘युवाओं को प्रशिक्षण देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां 100 एकड़ में रोजगार केंद्र स्थापित किया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की सहायता और शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट लड़कियों को स्कूटर देकर पुरस्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब योजना शुरू की गई थी, तब जोड़ों को 35 हजार रुपये दिए गए थे।

Advertisement

जौनपुर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महाकुंभ के दौरान उनके योगदान को स्वीकार किया और नकारात्मकता फैलाने वालों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘जब हमने अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे, तो कुछ लोग हंसे थे, लेकिन इसके बजाय 66 करोड़ 20 लाख श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।’’

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जौनपुर विकास में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा,‘‘चाहे खराब सड़कों की समस्या हो या लटकते बिजली के तारों की, सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।’’ आदित्यनाथ ने जाफराबाद और सुल्तानपुर राजमार्ग पर फ्लाईओवर की मंजूरी और जौनपुर-मिर्जापुर तथा जौनपुर-अंबेडकर नगर मार्ग पर चार लेन की सड़कों के निर्माण की घोषणा की।

Advertisement

ये भी पढ़ें - रणबीर कपूर का सरनेम भूले आमिर खान, नाराज हुए ‘रॉकस्टार’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 22:14 IST