अपडेटेड 17 November 2024 at 10:30 IST

CM योगी ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Follow : Google News Icon  
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath ensured preparations for PM Modi's inauguration of India's first rapid transit system, RAPIDX, in Ghaziabad.
CM योगी | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!’’

ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ और 17 नवंबर 2012 को मुंबई में निधन हो गया। ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की और अपना करियर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरू किया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर डिप्‍टी चीफ मिनिस्‍टर केशव प्रसाद मौर्य भड़क गए. डिप्‍टी सीएम ने नाराजगी में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कोई बात करते हैं तो उस पर मुझसे टिप्पणी क्यों लेना चाहते हो?.. क्या आप मीडिया के मित्र आपस में हमें लड़ाना चाहते हो? गंगापार झूंसी में फूलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की.

Advertisement

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया था कि मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर उनका क्‍या कहना है? इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य नाराज हो गए. इसपर उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कोई बात कहते हैं तो आप उस पर मुझसे टिप्पणी क्यों लेना चाहते हैं? क्या मीडिया के मित्र हमें आपस में लड़ाना चाहते हैं? उन्होंने कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी जो भी बोलते हैं, अगर उस पर कोई सवाल है तो मुख्यमंत्री जी से करना चाहिए. हम सब मिलकर प्रदेश के लिए काम करते हैं.’

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 10:30 IST