अपडेटेड 1 January 2025 at 17:48 IST

सड़क सुरक्षा जागरूकता पर CM योगी, 6 से 10 जनवरी तक स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम

आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि छह से 10 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

Follow : Google News Icon  
Yogi AdityaNath
Yogi AdityaNath | Image: X- @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्देश दिया कि छह से 10 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया।

योगी ने कहा कि…

योगी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न करें। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) व होमगार्डों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष हो रही हजारों मौतें जागरूकता के कमी के कारण होती हैं।

उन्होंने प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया। योगी ने कहा कि इसके अलावा हर महीने जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हो, जिसमें पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि जिलास्तर पर हुए कार्यों की प्रगति को लेकर हर तीसरे महीने शासन स्तर पर मूल्यांकन किया जाए। योगी ने यह भी कहा कि उन जिलों व स्थलों को चिह्नित करें, जहां अधिक दुर्घटनाएं संभावित हैं और इसके लिए कारणों का पता लगाने तथा समाधान की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि नाबालिग ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का संचालन न कर पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और ई-रिक्शा के पंजीकरण की कार्रवाई सुचारू रूप से की जाए।

Advertisement

योगी ने कहा कि राहगीरों व आमजन को जागरूक किया जाए कि दुर्घटना को देखकर भागें नहीं बल्कि घायलों को जल्द से जल्द पास के अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह समेत विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - New Year Wishes For Family, Friends, Love 2025: नववर्ष पर भेजें 18 संदेश

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 1 January 2025 at 17:48 IST