अपडेटेड 26 March 2025 at 12:27 IST

'मृत्यु' नहीं 'मृत्युंजय महाकुंभ' था, ममता बनर्जी पर योगी का पलटवार, कहा- भीड़ देखकर तुष्टिकरण की राजनीति पर उतरीं

CM ममता बनर्जी के "मृत्यु कुंभ" वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जैसी जिसकी तृष्टि होगी, वो वहीं देखेगा।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee & CM Yogi
Mamata Banerjee & CM Yogi | Image: PTI/ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर उनके ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर एक बार फिर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में उमड़ी भीड़ को देखकर घबरा गई और फिर तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर गईं। वो जिसे 'मृत्युकुंभ' कह रही है वास्तव में 'मृत्युंजय महाकुंभ था'।

न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकॉस्ट में CM योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 66.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने वहां आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया है। महाकुंभ के दौरान, भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पश्चिम बंगाल से प्रयागराज आते थे। बंगाल के रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पर उमड़ी भीड़ को देखकर ममता बनर्जी घबरा गईं। हर कोई प्रयागराज आने को व्याकुल था। मगर कहते हैं कि जैसी जिसकी तृष्टि होगी, वो वहीं देखेगा।

'मृत्यु' नहीं 'मृत्युंजय महाकुंभ' था-सीएम योगी

CM ममता बनर्जी के "मृत्यु कुंभ" वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "13 जनवरी से 26 फरवरी तक 50,000 से 1 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पश्चिम बंगाल से प्रयागराज आता था। पश्चिम बंगाल की सरकार इस भीड़ को देखकर घबरा गई। चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो, कांग्रेस हो, आरजेडी हो या समाजवादी पार्टी हो, उन्होंने महाकुंभ के बारे में जो कुछ भी कहा है, वह उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण है और भारत की आस्था अपमान करने का उदाहरण है...लेकिन यह 'मृत्युंजय महाकुंभ' था और यहां जो भी आया अभिभूत होकर गया।

योगी ने बताया कैसे निकाला महाकुंभ का आंकड़ा

वहीं, महाकुंभ 2025 में भाग लेने वाले लोगों की संख्या पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ के दौरान हमने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। हमने एआई टूल्स का उपयोग करके हेड काउंटिंग की। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि 24 घंटे में एक व्यक्ति का चेहरा दूसरी बार न गिना जाए। फेस रिकग्निशन और हेड काउंटिंग की व्यवस्था थी। हर 24 घंटे के बाद फाइनल डेटा तैयार किया जाता था। उसके लिए हमने एक इंटीग्रेटेड सेंटर तैयार किया, जिसके माध्यम से इन सभी चीजों पर नजर रखी गई...महाकुंभ के दौरान 66.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने वहां आकर स्नान किया है।"

Advertisement

मौतों की जांच के लिए न्यायिक आयोग है-सीएम योगी

महाकुंभ 2025 के दौरान हुई मौतों के बारे में पूछे जाने पर CM योगी ने कहा, एक न्यायिक आयोग है जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है। हमने एक महीने का समय दिया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उसे कुछ और समय दिया, और इसमें कुछ नई चीजें जोड़ी हैं। वे सभी पक्षों से बात कर रहे हैं और बयान दर्ज कर रहे हैं। जो भी निष्कर्ष निकलेगा वो रिपोर्ट वे लोग देंगे, जिस पर हम कार्रवाई करेंगे। 
 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम पहनते हैं रंगीन कपड़े, फिर रंग गिर जाए तो हाय तौबा...CM योगी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 12:27 IST