sb.scorecardresearch

Published 15:00 IST, September 25th 2024

'ऐसे बयान कहीं आपके लिए खतरा ना हो जाएं', अफजाल अंसारी को BJP ने घेरा; CM योगी पर उठाई थी उंगली

बीजेपी की प्रवक्ता अपर्णा दीक्षित ने कहा कि वो अफजाल अंसारी के बयान का विरोध करती हैं, क्योंकि इस तरीके की अनर्गल बयानबाजी का राजनीति में कोई स्थान नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath Vs Afzal Ansari
सीएम योगी पर अफजाल अंसारी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने जवाब दिया। | Image: ANI

Uttar Pradesh News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को भारतीय जनता पार्टी ने घेर लिया है। अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सवाल उठाए थे और कहा कि वो ग्राम प्रधानी के योग्य भी नहीं है। सपा सांसद की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कहा कि वो सावधानीपूर्वक बयान दें, ताकि आने वाले समय में ये उनके लिए खतरा साबित ना हो।

बीजेपी की प्रवक्ता अपर्णा दीक्षित ने कहा कि वो अफजाल अंसारी के बयान का विरोध करती हैं, क्योंकि इस तरीके की अनर्गल बयानबाजी का उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई भी स्थान नहीं है। ये उनकी आंतरिक पीड़ा बोल रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रही बात समाजवादी पार्टी की तो उसकी सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगलराज बोला जाने लगा था। आज ये उत्तम प्रदेश की श्रेणी में आ रहा है। ये उनके अंदर की पीड़ा है। समाजवादी पार्टी के नेता, उनके सांसदों की पीड़ा है कि जिस तरह से राज्य आगे बढ़ा रहा है वो सवाल पैदा करते हैं।

अपर्णा दीक्षित ने दी अफजाल अंसारी को नसीहत

अपर्णा दीक्षित ने अपने जवाब में कहा कि पहले मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ तो कह रहे थे कि यादव को मार दिया और अब ठाकुर का एनकाउंटर हुआ है तो भी कह रहे हैं। मतलब चित भी आपकी और पट भी आपकी। ये कैसे हो सकता है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि वो (योगी आदित्यनाथ) संसद में चुने हुए नेता हैं और दो बार के मुख्यमंत्री हैं। अफजाल अंसारी को नसीहत देते हुए अपर्णा दीक्षित ने कहा कि बयान भी दीजिए, लेकिन सावधानीपूर्वक। कहीं आने वाले समय में आपके लिए खतरा साबित ना हों।

अफजाल अंसारी ने सीएम योगी पर उठाए सवाल

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की। अफजाल अंसारी ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानी चलाने के योग्य भी नहीं हैं। अपने बयान में गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ एक महंत हो सकते हैं। वो पुजारी, मठाधीश और पूजन प्रक्रिया के विशेषज्ञ हो सकते हैं। उनका सरकार चलाने से क्या मतलब? वो ग्राम प्रधानी भी चलाने योग्य नहीं हैं।'

अफजाल ने हालिया पुलिस एनकाउंटर को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है। सुल्तानपुर लूटकांड में मंगेश यादव के बाद ठाकुर समाज के अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर सपा सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा कहते हैं कि पुलिस को कानून में किसी का एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है। घर से ले जाइए और गोली मार दीजिए। किसी के पैर में, किसी के छाती में और किसी के सिर में गोली मार दीजिए। जब आरोप लगने लगा तो इन लोगों ने ठाकुर को भी मार दिया। पहले जो किया वो भी हत्या है और अब जो किए हैं वो भी हत्या है। दोनों मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: संगम से अब सलीम भोजनालय; उत्तर प्रदेश में दिखा सीएम योगी के नेमप्लेट ऑर्डर का असर

Updated 15:00 IST, September 25th 2024