sb.scorecardresearch

Published 09:28 IST, September 20th 2024

योगी आदित्यनाथ लेंगे एक्शन? शहर-शहर 'थूक और पेशाब' वाली साजिश...अब CM ने दिया ऐसा बयान, हो रही चर्चा

CM योगी आदित्यनाथ ने खाने-पीने में थूकने जैसी घटनाओं को लेकर बयान दिया है। इसमें कोई दोराय नहीं कि पिछले कुछ समय से खाने-पीने में थूकने की घटनाएं बढ़ी हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | Image: Facebook

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाने-पीने में थूकने जैसी घटनाओं को लेकर बयान दिया है। पिछले कुछ समय से खाने-पीने में थूक और पेशाब जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में इन सबसे ज्यादा ऐसी घटनाओं को देखा गया है। इन्हीं मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने पिछले दिन गोरखपुर में एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि कम से कम लोगों को यहां 'थूक वाली रोटी' या 'हापुड़ वाला जूस' नहीं परोसा जाएगा। योगी के इस बयान पर काफी चर्चा हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर गए और यहां रामगढ़ ताल में एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। फ्लोट नाम का यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 9,600 वर्ग फीट में फैला है और इसमें तीन मंजिलों वाला आधुनिक डिजाइन है। इसमें एक बार में 100 से 150 विजिटर्स आ सकते हैं। इसका निर्माण 17 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था और अब ये आम जनता के लिए खुला है।

योगी ने शुद्ध और स्वच्छ भोजन का भरोसा दिया

सीएम योगी ने यहां शुद्ध और स्वच्छ भोजन का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा, ''ये अच्छी बात है कि यहां लोगों को कम से कम हापुड़ वाला जूस या थूक वाली रोटी नहीं परोसी जाएगी। यहां जो भी परोसा जाएगा वो शुद्ध होगा।' सीएम योगी राज्य में हाल ही में हुए खाने-पीने की चीजों में मिलावट वाले विवादों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कथित तौर पर खाने पर थूकना या फलों के रस में पेशाब मिलाना शामिल है।

प्रदेश में कई घिनौनी हरकतें आ चुकी हैं सामने

लखनऊ में थूक लगाकर मसाज करने के मामले, नोएडा से थूक मिलाकर गन्ने का रस बेचने की वारदात, मेरठ से शादी फंक्शन में थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो, ऐसे ही लगभग दर्जनों मामले उत्तर प्रदेश में सामने आ चुके हैं। 10 सितंबर को बागपत में ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 12 सितंबर में सहारनपुर के छुटमलपुर में एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। हालिया घटना गाजियाबाद इलाके की आई थी, जिसमें जूस कॉर्नर चलाने वाला आमिर लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। पुलिस को आमिर की दुकान से एक गैलन बरामद हुई जिसमें करीब 1 लीटर पेशाब था। इस तरह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके से एक वीडियो आया, जिसमें मुस्लिम युवक कथित तौर पर थूककर तंदूर पर रोटी सेकता था। बहरहाल, सवाल ये है कि सीएम योगी की ऐसी घटनाओं को रोकने की प्लानिंग क्या है, क्या वो कोई एक्शन लेंगे ताकि ऐसी साजिश से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे पीएम मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 रैलियां

Updated 09:28 IST, September 20th 2024