Published 15:33 IST, August 28th 2024
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सचिवालय में ‘तेलंगाना थल्ली’ प्रतिमा की आधारशिला रखी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को यहां राज्य सचिवालय परिसर में ‘तेलंगाना थल्ली’ (मां) की प्रतिमा का शिलान्यास किया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को यहां राज्य सचिवालय परिसर में ‘तेलंगाना थल्ली’ (मां) की प्रतिमा का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ‘तेलंगाना थल्ली’ प्रतिमा का अनावरण इस वर्ष नौ दिसंबर को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर वह तारीख है जब 2009 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी और इसी दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है, जिन्होंने तेलंगाना राज्य की दशकों पुरानी मांग को साकार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए नौ दिसंबर तेलंगाना के लोगों के लिए एक पर्व की तरह है।’’ प्रतिमा का उद्घाटन समारोह भव्य होगा, जिसमें हजारों लोग शिरकत करेंगे। पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने वालों ने कई महत्वपूर्ण इमारतों या संरचनाओं के निर्माण का दावा किया, लेकिन ‘तेलंगाना थल्ली’ की उपेक्षा की।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती शासकों ने ऐसा व्यवहार किया कि वे ‘तेलंगाना थल्ली’ से अधिक महत्वपूर्ण हैं और वे राज्य के प्रतीक हैं। पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसने पिछले 10 वर्षों में लगभग 22.50 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन ‘तेलंगाना थल्ली’ की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कदम नहीं उठाए गए, जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपये होती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘तेलंगाना थल्ली’ प्रतिमा गौरव का प्रतीक होना चाहिए और यह प्रेरणा का स्रोत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिमा के ‘डिजाइन’ की जिम्मेदारी राज्य द्वारा संचालित एक ललित कला महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपी गई है।
Updated 15:33 IST, August 28th 2024