अपडेटेड 27 May 2025 at 17:01 IST

जहां आतंकियों ने 26 मामूसों को उतारा मौत के घाट, उसी पहलगाम में CM उमर अब्दुल्ला ने की कैबिनेट बैठक; दिया कड़ा संदेश

जिस पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को बंदूक की गोलियों से मौत बरसाई थी उसी पहलगाम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम उमर अब्दुला ने कहा कि आज पहलगाम में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। यह सिर्फ एक नियमित प्रशासनिक अभ्यास नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि हम आतंक के कायराना कृत्यों से भयभीत नहीं हैं। शांति के दुश्मन कभी भी हमारे संकल्प को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। जम्मू और कश्मीर दृढ़, सशक्त और निडर है।

Follow : Google News Icon  
CM Omar Abdullah held a cabinet meeting in Pahalgam
CM Omar Abdullah held a cabinet meeting in Pahalgam | Image: X- @CM_JnK

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या के बाद पूरे देश में उबाल था। भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंक के 9 ठिकनों को ध्वस्त कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया।

जिस पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को बंदूक की गोलियों से मौत बरसाई थी उसी पहलगाम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम उमर अब्दुला ने कहा कि आज पहलगाम में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। यह सिर्फ एक नियमित प्रशासनिक अभ्यास नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि हम आतंक के कायराना कृत्यों से भयभीत नहीं हैं। शांति के दुश्मन कभी भी हमारे संकल्प को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। जम्मू और कश्मीर दृढ़, सशक्त और निडर है।

सीएम अब्दुल्ला ने स्थानीय प्रतिनिधियों की मुलाकात

सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम के विधायक अल्ताफ कालू के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। स्थानीय मुद्दों और आकांक्षाओं पर बहुमूल्य जानकारी साझा की। हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से पर्यटकों और प्रशासन को दिया गया समर्थन अनुकरणीय था और इसकी बहुत प्रशंसा की गई।

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद देश ने दिखाई एकता

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने जिस तरह से नाम पूछ कर गोली मारी और कहा कि जाकर मोदी को बता देना, उनका मकसद था कि भारत के सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का, हिंदू और मुसलमान के बीच खाई पैदा करना लेकिन भारत के लोगों ने एकता की मिशाल पेश की और आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकामियाब कर दिया।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लालू परिवार में आया नन्हा मेहमान तो नाराजगी भूल तेज प्रताप ने कही ये बात

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 17:01 IST