अपडेटेड 12 August 2024 at 15:09 IST

कोलकाता गैंगरेप मामले पर CM ममता बोलीं- घटना कैसे हुई, मैं समझने में असमर्थ, CBI को सौंपने का इशारा

Mamata Banerjee on Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को ममता बनर्जी ने CBI को सौंपने की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee on Kolkata Doctor Rape Case
कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर ममता बनर्जी | Image: ANI

Mamata Banerjee on Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के विरोध की आग देशभर में फैल गई है। महिला डॉक्टर संग हुई दरिंदगी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं। अब इस मामले पर ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर पुलिस इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही तो हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे।

ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर रविवार को कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे सीबीआई को सौंप देंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह एक दुखद घटना है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए।

सीएम ममता ने आगे कहा कि वहां नर्स और अन्य सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात थे। मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई। पुलिस ने मुझे सूचित किया है कि(अस्पताल के अंदर) कोई था। आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने पर संदीप घोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हो।

Advertisement

डॉक्‍टर रेप केस के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर्स 

बता दें कि दिल्ली में 10 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कोलकता में लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर सोमवार (12 अगस्त) को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के डॉक्टर्स सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं।

RDA के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान  ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी। आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह ही जारी रहेंगी, जिससे कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्‍टर रेप केस: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष का इस्तीफा, बोले- 'मेरी बदनामी हो...'

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 14:51 IST