अपडेटेड 10 December 2024 at 00:03 IST

सीएम ममता ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा उन्हें चाय पर आमंत्रित किए जाने के बाद सोमवार शाम यहां राजभवन में उनसे मुलाकात की।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
West Bengal CM Mamata Banerjee | Image: PTI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा उन्हें चाय पर आमंत्रित किए जाने के बाद सोमवार शाम यहां राजभवन में उनसे मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली।

बैठक के बाद बोस ने एक बयान में कहा, ‘‘बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच भाई-बहन का रिश्ता है।’’

नवंबर में अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने वाले बोस ने इस अवसर पर बनर्जी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को राजभवन में आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने सद्भावना के तौर पर बोस को मिठाई और फल भेजे थे।

Advertisement

राज्यपाल ने सोमवार को बैठक के बाद ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में रवींद्रनाथ टैगोर को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘‘असली मित्रता प्रकाश की तरह होती है, यह तब और बेहतर चमकती है जब सब जगह अंधेरा हो जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हम अलग हो जाएं, लेकिन हम एक पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़े रहते हैं जो एक-दूसरे की ओर बढ़ती हैं।’

Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद बोस का राज्य सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव हुआ है, जिसमें राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति, कोलकाता पुलिस कर्मियों द्वारा उनके कार्यालय में जासूसी करने की शिकायतें और राजभवन की एक कर्मचारी के साथ कथित छेड़छाड़ का मुद्दा शामिल हैं।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 00:03 IST