अपडेटेड 24 July 2024 at 21:50 IST
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, बजट को लेकर कही ये बात
असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और विकसित भारत के लिए बजट पेश करने के लिए उनकी सराहना की।
- भारत
- 2 min read

CM Himanta Biswa Sarma Met Finance Minister Nirmala Sitharaman: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और विकसित भारत के लिए असाधारण बजट पेश करने के लिए उनकी सराहना की। शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बजट में नौकरियों, युवा शक्ति, नारी शक्ति और छोटे व्यवसायों पर अभूतपूर्व ध्यान दिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की और ‘‘माननीय वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि केंद्रीय बजट में घोषणा के अनुरूप असम को बाढ़ रोधी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद के लिए सभी सहायता दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि असम को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), कौशल और डिजिटल अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न बजट घोषणाओं से भी बहुत लाभ होगा और राज्य की ओर से ऐसे सभी प्रस्तावों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने पूंजी व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता की उत्कृष्ट योजना के लिए अपना आभार व्यक्त किया तथा इस योजना को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अपना सुझाव भी दिया।’’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया है कि राज्य में हाइड्रो-कार्बन उद्योगों से रॉयल्टी से संबंधित सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने असम के रासायनिक और हाइड्रोकार्बन उद्योगों की क्षमता निर्माण में सुधार के लिए सुझाव भी दिए। माननीय वित्त मंत्री ने उन पर सकारात्मक रूप से विचार किया।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 21:50 IST