sb.scorecardresearch

Published 23:36 IST, October 7th 2024

सीएम हेमंत सोरेन ने भर्ती परीक्षा के दौरान जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों के परिजनों को दिया मुआवजा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारीरिक परीक्षण के दौरान जान गंवाने वाले 15 अभ्यर्थियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक सौंपे।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Hemant soren on Jharkhand Police Bharti
CM Hemant soren on Jharkhand Police Bharti | Image: PTI

Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आबकारी कर्मियों की नियुक्ति के लिए हाल में आयोजित भर्ती अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षण के दौरान जान गंवाने वाले 15 अभ्यर्थियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक सौंपे।

उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षण पहले भी हुए थे, लेकिन इस तरह की घटना के बारे में बहुत कम सुना गया था। इसलिए, मैंने भारत सरकार को एक पत्र लिखा है और मौतों के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की विस्तृत जांच के लिए मदद मांगी है।’’

शारीरिक परीक्षण के दौरान 15 अभ्यर्थियों की मौत 

हाल में अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षण के दौरान कम से कम 15 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। भाजपा इन मौतों को लेकर सोरेन सरकार पर निशाना साध रही है और आरोप लगा रही है कि वे प्रशासन के कुप्रबंधन के शिकार हैं।

मुख्यमंत्री ने 2019 से भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं में मारे गए 28 लोगों के परिजनों को भी चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की। इस अवधि के दौरान ऐसी घटनाओं में 28 लोगों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों को यह आश्वासन भी दिया कि सरकार उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाएगी।

यह भी पढ़ें: Delhi UPSC Aspirants Death: CBI ने HC में दाखिल की रिपोर्ट, 3 हफ्ते में जमा करना होगा स्टेटस रिपोर्ट
 

Updated 23:36 IST, October 7th 2024