Updated March 28th, 2024 at 09:37 IST

क्या CM केजरीवाल आज कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा? पत्नी सुनीता के दावे से बढ़ा सियासी पारा

अरविंद केजरीवाल की गुरुवार कोर्ट में पेशी होनी है। पत्नी सुनीता केजरीवाल के दावों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री आज कोर्ट में बड़ा खुलासा करने वाला हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Arvind Kejriwal & Sunita Kejriwal | Image:PTI
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ED रिमांड गुरुवार 28 मार्च को खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दोपहर में उनकी पेशी होगी। कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को 22 मार्च को अरेस्ट किया था। जांच एजेंसी कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। वहीं, दूसरी ओर केजरीवाल की पत्नी के दावे के मुताबिक वो आज कोर्ट में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में ईडी ने केजरीवाल को 22 मार्च को अरेस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी होगी। पेशी से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बड़ा दावा किया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री  कोर्ट में कथित शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगे। सुनीता के इस दावे ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी।

Advertisement

सुनीता केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के सामने आईं। बुधवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और एक बार फिर केजरीवाल के पाक साफ होने का दावा किया। सुनीता ने कहा- अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए। अरविंद जी ने कहा है कि इसका खुलासा वो 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे। अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है।"

Advertisement

केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को बर्बाद करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली के लोग परेशान होते रहें। अरविंद केजरीवाल इससे बहुत दुखी हैं। तथाकथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से अधिक छापे मारे हैं। छापे तो बहुत पड़े लेकिन हाथ कुछ लगा नहीं ।

यह भी पढ़ें:  AAP पर कसा शिकंजा, 45 करोड़ खर्च को लेकर ED ने इन नेताओं को भेजा समन
 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 09:03 IST

Whatsapp logo