अपडेटेड 10 March 2025 at 17:26 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में होली पर बादल छाए रहने का अनुमान

राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में होली के आसपास बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Follow : Google News Icon  
The India Meteorological Department (IMD) has forecast a partly cloudy sky with a maximum temperature of around 34 degrees Celsius
मौसम | Image: PTI

राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में होली के आसपास बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और उत्तर-पश्चिम व उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस साल होली 13 मार्च और धुलंडी 14 मार्च को है।

Advertisement

मौसम केंद्र के अनुसार, 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य में इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है और अगले 48 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। उसने बताया कि 10-11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ऊपर) दर्ज किए जाने तथा कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:26 IST