Published 07:12 IST, November 26th 2024
12वीं तक की अब 'हाइब्रिड मोड' में चलेंगी क्लास, CAQM का आदेश; दिल्ली-NCR के स्कूलों ने शुरू की तैयार
CAQM ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की क्लास 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
Hybrid Classes in Delhi: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM ) ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की क्लास 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। 'हाइब्रिड मोड' प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM ) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के ज्यादातर प्राथमिक स्कूलों में पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है। CAQM ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित की जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है।
दुविधा में अभिभावक
अभिभावक फिलहाल दुविधा में हैं क्योंकि बच्चों को स्कूल भेजने से प्रदूषण के संपर्क में आने का खतरा है। दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कई अभिभावकों की दुविधा को उजागर करते हुए बताया कि यह एक दुविधा वाली स्थिति है। यदि हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, तो पॉल्यूशन के खतरों का जोखिम है। यदि हम उन्हें घर पर रखते हैं, तो वे जरूरी स्कूल गतिविधियों से वंचित हो जाएंगे।
ऑनलाइन कक्षा जारी
मौजूदा वक्त में बेहद खराब एक्यूआई को देखते हुए स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं। द्वारका में आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि उनके स्कूल ने रेगुलर कक्षाएं शुरू होने की सूरत में स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। हम स्टूडेंट्स को स्कूल परिसर के अंदर और बाहर मास्क पहनने का सुझाव देंगे। हमने फरवरी तक वार्षिक दिवस और खेल दिवस समेत सभी प्रमुख कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
इंद्रप्रस्थ स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश हसीजा ने छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है। हमने उन गतिविधियों पर रोक लगाने का विचार किया है जिनसे सांस की समस्या हो सकती है। हमने सभी आउट डोर गतिविधियों को कम करने का फैसला किया है। सुबह की सभाएं अब कक्षाओं के अंदर होंगी। योग या व्यायाम सत्र रोक दिए गए हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार शाम को दिल्ली का औसत एक्यूआई 349 अंक रिकॉर्ड किया गया।
Updated 07:12 IST, November 26th 2024