पब्लिश्ड 22:43 IST, February 5th 2025
ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर दावे बेतुके: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने EVM की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि SC ने कई बार ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है।

पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कई बार ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है।
एक सवाल के जवाब में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘खैर, इस पर चर्चा करने का दिन नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने बार-बार ईवीएम की वैधता को बरकरार रखा है। उच्चतम न्यायालय संवैधानिक क्षेत्र में निर्णय लेने के मामले में अंतिम मंच है और इसने ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है। मुझे लगता है कि हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।’’
वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उच्चतम न्यायालय संवैधानिक क्षेत्र में निर्णय लेने के मामले में अंतिम मंच है और इसने ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है। मुझे लगता है कि हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।
अपडेटेड 22:43 IST, February 5th 2025