अपडेटेड 28 May 2025 at 23:09 IST
राजस्थान, गुजरात और जम्मू में होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल स्थगित, नहीं सुनाई देगा जंग का सायरन
Mock Drill Postponed : सीमा से सटे पांच राज्यों में गुरुवार को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होनी थी, लेकिन अब अगले आदेश तक इसे स्थगित कर दिया गया।
- भारत
- 2 min read

Mock Drill Postponed : गुरुवार को राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में होने वाली सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल स्थगित कर दी गई है। सीमा से सटे 5 राज्यों में 29 मई को मॉक ड्रील होनी थी, जिससे लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार किया जा सके। लेकिन अब केंद्र सरकार से अनुमति लेकर बाद में नई तारीख घोषित की जाएगी।
सीमा से सटे पांच राज्यों राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पंजाब में फिर से जंग के सायरन बजने थे। गुरुवार को फिर से कुछ घंटों के लिए अंधेरा छाना था, लेकिन ये अब नहीं होगा। राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और चंडीगढ़ में होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में सभी 41 जिलों में गुरुवार को होने वाली ब्लैकआउट मॉक ड्रिल अगले आदेश तक नहीं होगी। शाम 5 से 8 बजे के बीच सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रील होनी थी।
अगली तारीख का होगा ऐलान
गुजरात सूचना विभाग का कहना है कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास "ऑपरेशन शील्ड" जिसे 29 मई, 2025 को आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अभ्यास के लिए अगली तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गृह विभाग ने VVIP दौरे के कारण मॉक ड्रिल को स्थगित करने की बात कही है। गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौर पर रहेंगे। अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अभ्यास स्थगित कर दिया है।
मॉक ड्रिल में क्या होता है?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अपने सीमावर्ती राज्यों में पूरी चौकसी बरत रहा है। मॉक ड्रील में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाते हैं। हवाई हमले से सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग दे जाती है और लाइट्स पूरी तरह बंद रखी जाती है। मॉक ड्रिल आपात स्थिति से निपटने की तैयारी है। इसमें लोगों को खतरे के वक्त के प्रोटोकॉल का पालन करना होता है। जिससे किसी भी खतरे के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।
Advertisement
पिछली बार मॉक ड्रील से पहले ही भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए धूल चटा दी थी और भारत पहले ही साफ कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। ऐसे में पाकिस्तान फिर डर से थर्रा रहा है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में बैन होगी ‘ठग लाइफ’? कमल हासन के खिलाफ थाने में शिकायत, इस बयान पर भड़के कन्नड़ लोग
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 22:47 IST