अपडेटेड 6 July 2025 at 12:21 IST
UP Aviation: शंख एयर के अध्यक्ष श्रवण विश्वकर्मा ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापुराम मोहन नायडू से मुलाकात की और भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बढ़ते हुए यात्री, शहरों के आपस मे हवाई संपर्क की कनेक्टिविटी और उसमें हो रहे सुधारों के चलते उभरते परिवेश में शंख एयर की भूमिका और दीर्घकालिक रणनीति साझा की। विश्वकर्मा ने उड्डयन मंत्री का उनके विचारशील मार्गदर्शन और शंख एयर के विजन को समर्थन देने के लिए हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार विकास के नए मार्ग पर अग्रसर है, उसी कड़ी में शंख एयर राज्य के लोगों और संभावनाओं को जोड़ने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। शंख एक एयरलाइन के रूप में नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की उम्मीदों और संकल्प का प्रतीक बनकर आने वाला है। शंख एयर का लक्ष्य है यात्रा को अधिक तेज, सुलभ और प्रभावशाली बनाना। स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और राज्य के समग्र विकास में भागीदार बनना। जब शंख एयर आकाश में उड़ान भरेगी, तब वह केवल शहरों को नहीं जोड़ेगी। वह एक सशक्त उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं, उम्मीदों और भविष्य को भी अपने साथ लेकर चलेगी।
यूपी में बने ईंधन से उड़ान भरेंगे विमान
उत्तर प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू होने जा रही है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब गन्ने की खोई, धान की भूसी और गेहूं के भूसे से हवाई जहाज का ईंधन बनाने के लिए उद्योग लगाए जाएंगे। इस योजना से करीब ढाई करोड़ किसानों को सीधा फायदा होगा। दरअसल, इन कचरे जैसे कृषि अपशिष्ट को बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकेंगे। यह ईंधन बायो जेट फ्यूल (सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल या एसएएफ) कहलाता है, जो पेट्रोल-डीजल के मुकाबले ज्यादा पर्यावरण अनुकूल माना जाता है।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 12:21 IST