अपडेटेड 2 January 2022 at 19:11 IST
CISF Head Constable Recruitment: हेड कांस्टेबल के 249 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
CISF हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
- भारत
- 2 min read

CISF Head Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता और अन्य जानकारी यहां देख सकते हैं। योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से CISF में कुल 249 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को ये ध्यान रखने की जरूरत है कि हेड कांस्टेबल की भर्ती साल 2021 के स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी।
पात्रता मानदंड/आयु सीमा/चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के क्रेडिट के साथ किसी मान्यता प्राप्त एकेडमी संस्थान से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष है। उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
Advertisement
आवेदन के लिए उम्मीदवारों से 100 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। नोटिस में उल्लेख किया गया कि पैसे का भुगतान में भारतीय स्टेट बैंक से पोस्टल ऑर्डर/डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जाना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेडिकल बोर्ड द्वारा उनकी शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का आंकलन करने के लिए चिकित्सकीय जांच की जाएगी। उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा सीएपीएफ में जीओ और गैर सरकारी संगठनों के लिए चिकित्सा परीक्षा की भर्ती के लिए समान दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के पास घुटने, फ्लैट पैर, भेंगा आंखें, बाईं आंख को बंद करने में असमर्थता, उंगलियों को अक्सर मोड़ने में असमर्थता, वैरिकाज नस और कोई अन्य विकृति नहीं होनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें : Pegasus Probe: SC ने पेगासस जासूसी केस में नागरिकों से 7 जनवरी तक मांगी शिकायत; तकनीकी समिति से संपर्क करने को कहा
Advertisement
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने मेरठ में 700 करोड़ रुपये की लागत से बने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला; जानिए क्या है खासियत
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 2 January 2022 at 19:11 IST