अपडेटेड 11 March 2024 at 10:56 IST

Murder: दिल्ली में डबल मर्डर से मची सनसनी, बाप-बेटे की बेरहमी से हत्या; लोगों का फूटा गुस्सा

दिल्ली के मालवीय नगर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी पैदा हो गई है। आपसी रंजिश की वजह से पिता और पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Follow : Google News Icon  
greater noida murder
greater noida murder | Image: representative

Delhi Crime News: दिल्ली के मालवीय नगर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी पैदा हो गई है। आपसी रंजिश की वजह से पिता और पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसियों पर लगा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पीड़ितों का अपने पड़ोसियों के साथ किसी मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया। इसे बाद ही आरोपियों ने बाप-बेटे के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में 55 साल के पिता जयभगवान और 22 साल के बेटे सौरभ की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 20 बार दोनों के ऊपर चाकू से हमला किया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार चल रहा है। वहीं मामले ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को 10 मार्च की रात 8 बजे इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मामले को लेकर दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 'रात 8:00 बजे सूचना मिली थी कि कुम्हार चौक चिराग दिल्ली के पास चाकू बाजी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल जय भगवान और उसके पुत्र सौरभ को अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।'

राजौरी गार्डन में पुलिस टीम पर हमला

दिल्ली के राजौरी गार्डन में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। दरअसल, द्वारका पुलिस की टीम आदिल नाम के शख्स से पूछताछ के लिए लेने के लिए रघुवीर नगर आई थी। तभी आदिल के साथ कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने तो पुलिस की वैगनआर कार भी तोड़ दी। यहां तक कि बदमाशों ने चाकू से भी हमला किया। हालांकि, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ED की रडार पर उदयनिधि स्टालिन, 2 हजार करोड़ से ज्यादा ड्रग्स सिंडिकेट मामले में जल्द होगी पूछताछ

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 09:18 IST