अपडेटेड 20 May 2025 at 06:48 IST
घर की दीवारों पर छिपकलियों से हैं परेशान? बिना खर्च किए इस देसी जुगाड़ से मिलेगा छुटकारा
गर्मियां आई नहीं कि छिपकलियों की बारात घर में घुस जाती है। कभी किचन की दीवार पर, कभी बाथरूम में, तो कभी लिविंग रूम में TV के ऊपर उल्टी लटकी हुई दिखाई देती है।
- भारत
- 2 min read

Chipkali bhagane ke Upay: गर्मियां आई नहीं कि छिपकलियों की बारात घर में घुस जाती है। कभी किचन की दीवार पर, कभी बाथरूम में, तो कभी लिविंग रूम में TV के ऊपर उल्टी लटकी हुई दिखाई देती है, अगर गलती से वो ऊपर से गिर जाए तो डर से इंसान का BP लो होना तय है। लेकिन अब आप भी छिपकलियों को टाटा-बाय-बाय बोल सकते हैं, क्योंकि यहां कुछ देसी, मजेदार और बिल्कुल असरदार नुस्खे बताए जा रहे हैं, जिनसे छिपकलियां भाग जाएगी।
काली मिर्च स्प्रे लगाइए, छिपकलियों के उड़ जाएगे होश
स्प्रे बॉटल में पानी और काली मिर्च पाउडर मिलाएं और घर के कोनों में छिड़क दीजिए। गंध इतनी तीखी होगी कि छिपकलियां सोचेंगी कि 'हमसे न हो पाएगा'
लहसुन + प्याज - छिपकलियों का दुश्मन नंबर वन
प्याज और लहसुन का रस निकालें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर स्प्रे बना लें। छिड़काव कीजिए और देखिए छिपकलियां कैसे बिना टिकट के घर छोड़ती हैं।
पुदीना और फ्रेशनेस छिपकलियों के लिए सिरदर्द
पुदीने के पत्तों को उबालिए, फिर वो पानी ठंडा करके स्प्रे बनाइए। छत और दीवारों के किनारों पर छिड़किए। छिपकलियां कहेंगी- 'भाई.. ये तो बाथ एंड बॉडी वर्क्स की गंध है, हम नहीं टिकेंगे।'
Advertisement
डिटॉल से भागती है छिपकलियां
नेप्थलीन बॉल्स को पीसिए, उसमें थोड़ा डिटॉल और पानी मिलाकर स्प्रे बनाइए। घर के कोनों में छिड़काव कीजिए। छिपकली सोचेंगी- कोई क्लीनिक खुल गया है क्या? और फौरन भाग जाएंगी।
छिपकली को बू का डर
छिपकलियों को अंडे की गंध बर्दाश्त नहीं होती। अंडे खाकर उनके छिलके जहां-जहां छिपकलियां दिखती हैं वहां रख दीजिए। वो सोचेंगी कि कोई बड़ा शिकार आसपास है और खुद ही फरार हो जाएंगी। सावधानी: छिपकलियों से डर लगना नॉर्मल है, लेकिन अगर ये किचन में पहुंच जाएं तो फूड पॉइजनिंग का खतरा भी होता है, क्योंकि इनके मल और लार में Salmonella बैक्टीरिया होता है। तो अब दीवारों पर कोई छिपकलियों का झगड़ा नहीं होगा और लो चली जाएंगे जिसके बाद आप चैन से रहा पाएंगे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:58 IST