अपडेटेड 10 April 2025 at 16:25 IST

'चुप नहीं बैठेंगे', अमेरिकी टैरिफ पर बिलबिला गया चीन, डोनाल्ड ट्रंप के धमकी दे डाली

चीन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ करों को बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के बाद भी आराम से नहीं बैठेगा।

Follow : Google News Icon  
Donald Trump- Xi Jinping
Donald Trump- Xi Jinping | Image: AP

China response on America Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर में चीन लपेट लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। चीन की तरफ से पलटवार हुआ है, जिसमें मेरिकी वस्तुओं पर 84% टैरिफ लगा दिया गया। इतना ही नहीं अमेरिकी टैरिफ के बोझ से चीन बुरी तरह बिलबिलाने लगा है और उसने चेतावनी तक दे डाली है कि वो टैरिफ युद्ध में आखिरी तक लड़ाई लड़ेगा।

चीन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ करों को बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के बाद भी आराम से नहीं बैठेगा। बीजिंग ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ पूरी दुनिया के खिलाफ हैं और नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अमेरिका का उद्देश्य लोगों का समर्थन नहीं जीत पाया है और ये विफल हो जाएगा।' लिन ने कहा, 'चीन आराम से नहीं बैठेगा। चीनी लोगों के वैध अधिकारों और हितों को वंचित नहीं होने देगा।'

अमेरिका पर दबाव के लिए चीन चल रहा चाल

इधर, एपी की रिपोर्ट कहती है कि अमेरिकी टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद चीन अन्य देशों से संपर्क कर रहा है। माना जा रहा है कि बीजिंग वाशिंगटन को पीछे हटने के लिए मजबूर करने के लिए एकजुट मोर्चा बनाने की कोशिश में है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन बातचीत की टेबल पर बैठने से इनकार कर चुका है। उसने कहा कि अमेरिका निष्ठाहीन है और वो टैरिफ युद्ध में अंत तक लड़ेगा।

चीन से अमेरिका के शीर्ष 10 आयात

रिपोर्ट बताती हैं कि अमेरिका चीन से मोबाइल फोन्स, कंप्यूटर और एक्सेसरीज, इलेक्ट्रिक और इंस्ट्रियल इक्विपमेंट, खेल-खिलौनों के सामान, कपड़े, कार पार्ट्स, टेली कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, फर्नीचर, घरेलू सामान, खाना पकाने के बर्तन, कटलरी और औजार जैसे सामान खरीदता है। यूनाइटेड स्टेट सेंसस ब्यूरो के 2024 को लेकर आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका ने चीन से 64 बिलियन डॉलर से अधिक से मोबाइल फोन खरीदे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अपने ही देश में क्यों घिरे डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क? विरोध में निकाली गईं

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 16:23 IST