अपडेटेड 22 March 2024 at 15:09 IST

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की।

Follow : Google News Icon  
Chief Minister Mamata Banerjee
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी | Image: PTI

Mamta condemned CM Kejriwal Arrest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की शुक्रवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों पर सोच-विचार कर किया गया हमला है जबकि भाजपा से संबंध रखने वाले दागी नेताओं को कुछ नहीं किया जा रहा।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी ने घोषणा की कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रतिनिधि विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी पर अपनी आपत्ति जताने के लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं जनता द्वारा चुने गए दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। मैंने अपना अटूट समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर जहां विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं सीबीआई/ईडी की जांच के तहत आरोपियों को खासकर भाजपा के साथ जुड़ने के बाद अपने कदाचार को जारी रखने की अनुमति दी जा रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है।’’

Advertisement

बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के साथ बैठक के लिए पार्टी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को पार्टी का प्रतिनिधि नामित किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आज, हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन, निर्वाचन आयोग से मिलकर विपक्षी नेताओं को खासकर आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान जानबूझकर निशाना बनाए जाने और गिरफ्तार किए जाने का कड़ा विरोध करेगा। निर्वाचन आयोग के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैंने डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को नामित किया है।’’ केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार किया था।

Read Also: गुड़गांव लोकसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह का 15 साल से है कब्जा, BJP फिर मारेगी बाजी? - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 15:00 IST