अपडेटेड 15 August 2024 at 19:41 IST
छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत, दो अन्य लोग घायल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर शहर के करीब सकरी मुख्य मार्ग पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और वाहन में सवार प्रीति शर्मा (48), प्रीति पुत्री श्रुति शर्मा (19) और घर की एक अन्य सदस्य श्रेया शर्मा (24) की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शहर के शुभम विहार कॉलोनी के रहने वाले अंकित शर्मा, उनकी मां प्रीति शर्मा, बहन श्रुति शर्मा, परिवार की एक अन्य सदस्य श्रेया शर्मा तथा एक अन्य बुधवार रात एक कार में सवार होकर चकरभाटा क्षेत्र के एक होटल में भोजन के लिए गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि जब वह वापसी में देर रात साढ़े तीन बजे सकरी मुख्य मार्ग पर पहुंचे तब कार चला रहे अंकित की आंख लग गयी और उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
Advertisement
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अंकित समेत दो अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 19:41 IST