अपडेटेड 3 January 2026 at 13:17 IST

Chhattisgarh में नक्सलियों का खात्मा जारी, सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में 12 को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Follow : Google News Icon  
12 Naxals Killed in Encounter in Chhattisgarh
सुकमा मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर | Image: ANI

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किस्ताराम इलाके के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है।


SP सुकमा किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके के जंगल में यह मुठभेड़ हुई। ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 

सुकमा मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

सुकमा SP ने बताया कि यह ऑपरेशन सुकमा के किस्टाराम क्षेत्र में चलाया गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर DRG की टीम जंगल में तलाशी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से कई घंटों तक गोलीबारी चली, जिसमें 12 नक्सली मारे गए।

भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने AK-47 राइफल, इंसास राइफल सहित कई ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान किसी जवान के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Advertisement

साल 2025 में 285 नक्सलियों ढेर

अधिकारियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान, अभियान ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारियां  साझा नहीं की जा सकतीं ताकि अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि अभियान के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं। वहीं पिछले वर्ष(2025) सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 285 नक्सलियों को मार गिराया था।
 

यह भी पढ़ें: UP: बच्ची के साथ दरिंदगी, पुलिस ने 4 घंटे में किया आरोपी का एनकाउंटर
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 11:49 IST