sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:35 IST, May 28th 2024

Chhattisgarh News: तलाब में नहाने पहुंची दो लड़कियों की डूबने से मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Representative image of drowning.
Representative image of drowning. | Image: PTI

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव में तालाब में नहाने गई 12 वर्ष की दो बालिकाओं-- दीपाली यादव और ओमलता यादव की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों बालिकाएं और छह वर्ष का एक बालक तालाब में नहाने गए थे, इस दौरान दोनों बालिकाएं डूब गई। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली तब उन्होंने बालिकाओं को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा दोनों बालिकाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा वह जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… मिजोरम में बारिश के दौरान पत्थर की खदान धंसने से 17 लोगों की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:35 IST, May 28th 2024