अपडेटेड 4 January 2025 at 13:36 IST

Chhattisgarh: जर्नलिस्‍ट मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, सेप्टिक टैंक में मिली थी लाश

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Follow : Google News Icon  
Mukesh Chandrakar
Mukesh Chandrakar | Image: Social Media

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था। मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को बीजापुर में एक दिन के बंद का आह्वान किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी। मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी सहित कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे तथा एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ भी चलाते थे जिस पर लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं।

कोबरा कमांडो को रिहा कराने में मुकेश ने निभाई थी भूमिका

मुकेश ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर एक जनवरी की रात लापता हो गए थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे। पुलिस ने शुक्रवार को चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार पुलिस को संदेह है कि यह हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में ‘‘अनियमितताओं’’ की एक हालिया खबर से जुड़ी है जिसे मुकेश ने कवर किया था और सुरेश चंद्राकर उसी निर्माण कार्य में शामिल बताया जाता है। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को शहर बंद का आह्वान किया है और शहर के अस्पताल चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया।

पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला

Advertisement

पत्रकारों ने बताया कि मुकेश की हत्या के बाद क्षेत्र के मीडिया वर्ग और जनता में गुस्सा है तथा वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुकेश की हत्या की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला और घटना पर दुख जताया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी को क्यों कहा मॉडर्न जिन्ना?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 13:36 IST