अपडेटेड 8 October 2025 at 23:27 IST

IT छात्र ने AI का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की बनाई अश्लील फोटो और वीडियो, लैपटॉप और मोबाइल में 1,000 से अधिक अश्लील तस्वीरें बरामद

एक छात्र पर AI की मदद से छात्राओं की अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का आरोप है। इस मामले में अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू की जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh IT Student Uses AI To Create Porn Pics Of Students
AI का इस्तेमाल छात्राओं की बनाई अश्लील फोटो और वीडियो | Image: सांकेतिक फोटो
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के एक छात्र पर आरोप लगा है कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी ही कॉलेज की 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली। इस घटना के बाद छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। बिलासपुर के रहने वाले आरोपी छात्र के लैपटॉप और मोबाइल से 1,000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए गए हैं।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्हें छात्र की इन हरकतों के बारे में तब पता चला जब 36 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। यह मामला 6 अक्टूबर को सामने आया जब कुछ छात्राओं ने संस्थान प्रशासन से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी छात्र ने उनकी फोटो को AI टूल्स की मदद से अश्लील फोटो और वीडियो में बदल दिया है। इसके बाद एक जांच समिति बनाई गई और कुछ स्टाफ सदस्यों ने तुरंत आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली। छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिया गया।

साइबर विशेषज्ञों की ली जा रही मदद

इस मामले की जांच संस्थान की तरफ से बनाई गई महिलाओं की एक तीन सदस्यीय स्टाफ समिति कर रही है। इस घटना से प्रभावित छात्राओं के माता-पिता से बातचीत की है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कोई भी व्यक्तिगत जानकारी लीक नहीं होगी। जांच समिति छात्राओं की चिंताओं को सुन रही है और उनके साथ सहयोग कर रही है। 

संस्थान अब साइबर विशेषज्ञों की मदद से यह जांच कर रहा है कि क्या ये अश्लील फोटो और वीडियो का इस्तेमाल संस्थान के बाहर तो नहीं किया। संस्थान की तरफ से जांच में छात्राओं की गोपनीयता के लिए भी कमद उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

वहीं इस मामले में अभी तक पीड़ित छात्राओं या संस्थान की ओर से पुलिस को कोई औपचारिक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू की जाएगी। रायपुर की यह घटना AI तकनीक के दुरुपयोग पर सवाल उठाती है। शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की गोपनीयता पर भी सोचने का मजबूर करती है। 

ये भी पढ़ें: Bihar Election : बिहार में सीट बंटवारे को लेकर NDA में रस्साकसी, BJP के ऑफर से खुश नहीं चिराग पासवान, कल बुलाई इमरजेंसी बैठक

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 23:25 IST