Updated April 16th, 2024 at 20:42 IST

छत्तीसगढ़ के इतिहास की बड़ी घटना, सुरक्षाबलों को बधाई; नक्सलवाद से मुक्त हो रहा राज्य- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, इनमें कई ईमानी नक्सली भी शामिल हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Chhattisgarh Assembly Speaker Raman Singh | Image:ANI
Advertisement

Chhattisgarh Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, इनमें कई ईमानी नक्सली भी शामिल हैं।

कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुरक्षाबलों के बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ और देश के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है जिनकी निर्णायक नीतियों ने सुरक्षा का मनोबल बनाए रखा है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन-  रमन सिंह

उन्होंने कहा कि मैं विजय शर्मा और उनकी टीम, पुलिसकर्मियों और डीआरजी कर्मियों को बधाई देता हूं और मैंने ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए एसपी से भी बात की है। यह एक ऐतिहासिक सफलता है और हम इस दिशा में आगे बढ़ चुके हैं राज्य को नक्सलवाद से मुक्ति मिल रही है।

Advertisement

18 नक्सलियों के शव बरामद- आईजी बस्तर

Advertisement

मुठभेड़ पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। काफी बड़ी मात्रा में एके 47 समेत कई हथियार मिले हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन में 3 जवान घायल हो गए। वह खतरे से बाहर हैं उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि  इसे इलाके के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। वरिष्ठ नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया।

इसे भी पढ़ें : मायावती का जातीय समीकरण बिगाड़ देगा INDI का खेल? BJP पर कितना होगा असर

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 20:42 IST

Whatsapp logo