अपडेटेड 15 June 2024 at 20:16 IST

छत्तीसगढ़: नारायणपुर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद;इस साल 131 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh: 8 Naxalites killed in Narayanpur encounter
8 नक्सली ढेर | Image: PTI

Narayanpur Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। इस घटना में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के 'माड़ डिविजन तथा पीएलजीए कंपनी' नंबर एक के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में दो दिनों पहले सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर- दन्तेवाड़ा जिले का डीआरजी, विशेष कार्य बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं वाहिनी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 135वीं वाहिनी के जवान शामिल थे।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह लगभग सात बजे कई बार कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के आरक्षक नितेश एक्का (27), कैलाश नेताम (33) और लेखराम नेताम (28) घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को घटनास्थल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन उपचार के दौरान आरक्षक नितेश एक्का की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य दो घायल जवानों कैलाश नेताम और लेखराम नेताम को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। घायल जवानों का इलाज जारी है तथा स्थिति खतरे से बाहर है।

Advertisement

मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से आठ नक्सलियों के शव, इंसास रायफल, .303 रायफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सहित भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में भी क्षेत्र में कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई है। क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।

सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए तत्पर- सीएम साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि उनकी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह तत्पर है। साय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।''

इस साल अब तक 131 नक्सली ढेर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में सुरक्षाकर्मियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 131 नक्सली मारे गए हैं। बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा सात जिले शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने इस दौरान बीजापुर में 51, कांकेर में 34 और नारायणपुर में 26 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

इससे पहले पांच जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे, जबकि 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर जिले की सीमा पर इसी तरह की कार्रवाई में सात नक्सली मारे गए थे। दस मई को बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। वहीं 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सलियों को मार गिराया गया था। पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए।

इसे भी पढ़ें: नीट स्कैम मामले में गुजरात पुलिस का एक्शन, प्रिंसिपल समेत 5 अरेस्ट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 20:14 IST