अपडेटेड 17 April 2024 at 12:57 IST

चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का था इरादा छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले CM साय

छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों के एनकाउंटर पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 19 अप्रैल को चुनाव बाधित करने की प्लानिंग थी,

Follow : Google News Icon  
Chhattisgarh CM Vishnu deo Sai
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय | Image: Facebook

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 16 अप्रैल, मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं मारे गए नक्सलियों में बड़े नक्सली नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।

बता दें, छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जब से छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया है, आज तक कभी भी इतनी बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे गए थे।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है।

सीएम साय ने की जवानों की तारीफ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा, "यह वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। DRG और BSF की संयुक्त पार्टी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिनमें से 29 के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। मैं इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं। ऐसा लगता है जैसे नक्सली 19 अप्रैल को बस्तर क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे।"

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है।

Advertisement

सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया था। फिर टीम ने आज दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

भारी मात्रा में मिले गोला बारूद

पुलिस अधिकारी ने बताया, ''प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से 29 नक्सलियों का शव, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और .303 बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इन नक्सलियों में माओवादियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के बड़े नेता शामिल हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, VHP ने जारी किया पूजा का शेड्यूल; कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 07:05 IST