अपडेटेड 19 October 2025 at 16:04 IST
छठ पूजा पर घर जाना है, टिकट नहीं मिल रहा? भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई स्पेशल ट्रेनें- ऐसे करें बुकिंग
Puja Special Trains 2025: नए नियम के तहत आरक्षित टिकटों के लिए पहले 15 मिनट केवल आधार सत्यापित यात्री ही बुक कर सकते हैं। अगर आप स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
- भारत
- 2 min read

Puja Special Trains 2025: अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस बीच देश भर से लोग प्रदेश से अपने गांव और शहर जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।
दिवाली से लेकर छठ पूजा समेत अन्य पर्वों पर घर जाने के लिए लोगों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए भारतीय रेल ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। जी हां, भारतीय रेलवे ने त्योहारों को लेकर पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इनमें से कई ऐसी ट्रेन हैं, जिन्हें आज 19 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। आइए इनके बारे में जानते हैं...
ट्रेन संख्या - ट्रेन नाम
- 09431: साबरमती - बेगूसराय स्पेशल ट्रेन
- 05018: सूरत- मऊ स्पेशल ट्रेन
- 05560: उधना-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
- 05116: उधना- छपरा स्पेशल ट्रेन
- 09031: उधना - जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 09056: उधना - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
- 09057: उधना-मंगलूरु स्पेशल ट्रेन
- 09067: उधना - जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 09069: उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- 09081: उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
- 09216: वलसाड-बरौनी स्पेशल ट्रेन
- 09429: साबरमती - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
- 09639: मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन
- 05212: सोगरिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन
टिकट बुकिंग के नए नियम
अगर आप दिवाली या छठ पूजा के लिए किसी स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर 2025 से बुकिंग प्रक्रिया बदलाव किया गया है। जी हां, नए नियम के तहत आरक्षित टिकटों के लिए पहले 15 मिनट केवल आधार सत्यापित यात्री ही बुक कर सकते हैं। अगर आप स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
स्पेशल ट्रेनों में ऐसे करें टिकट बुक
स्पेशल ट्रेनों में आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है। इसके लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रेलवे स्टेशन पर ऑफलाइन यानी काउंटर टिकट भी बुक कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों के लिए आप एक फॉर्म से अधिक से अधिक 6 लोगों तक का ही टिकट बुक कर सकते हैं।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 16:04 IST