अपडेटेड 11 August 2025 at 19:05 IST

सावधान! 'अपने खाने से नमक को कैसे हटाया जाए?', ChatGPT से शख्स ने मांगी सलाह, जवाब पर 3 महीने तक अमल करते ही पहुंच गया अस्पताल

एक 60 साल के शख्स ने ChatGPT से सलाह ली और पहुंच गया अस्पताल। जानिए क्या थी पूरी घटना और क्यों नहीं लेनी चाहिए AI से स्वास्थ्य सलाह।

Follow : Google News Icon  
AI Health Advice
ChatGPT ने दे डाली घातक सलाह/ नमक | Image: AI

ChatGPT Dangerous Advice: अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक 60 साल के शख्स ने ChatGPT से पूछा कि अपने खाने से नमक यानी सोडियम क्लोराइड को कैसे हटाया जाए? इस पर ChatGPT ने सलाह दी कि सोडियम ब्रोमाइड को इसकी जगह इस्तेमाल करें। बतादें सोडियम ब्रोमाइड पहले 20वीं सदी में दवाओं में इस्तेमाल होता था, लेकिन अब इसे बड़ी मात्रा में जहरीला माना जाता है।

PC : AI

ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी जैसी खतरनाक बिमारी हो सकती है…  

ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी एक गंभीर समस्या है जो ब्रोमाइड के ज्यादा सेवन से होती है। इसके कई लक्षण होते हैं, जिसमें शामिल है 

  • हलुसिनेशन: जिससे व्यक्ति को ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो वास्तव में नहीं होती हैं।
  • पैरानोआ: व्यक्ति को लगता है कि उसके खिलाफ कोई साजिश हो रही है।
  • मानसिक उलझन: व्यक्ति की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है।
  • त्वचा संबंधी समस्याएं: त्वचा पर चकत्ते या कई अलग-अलग समस्याएं हो सकती हैं।

शख्स को हो गई कई गंभीर समस्याएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को पहले से कोई मानसिक या शारीरिक बीमारी नहीं थी। लेकिन सोडियम ब्रोमाइड के इस्तेमाल के बाद कई तरह की गंभीर समस्याएं शुरू हो गईं। उसे हद से ज्यादा डर लगने लगा, भ्रम होने लगा, बहुत ज्यादा प्यास लगने लगी और मानसिक उलझन भी होने लगी। अस्पताल में भर्ती होने पर वह इतना डरा हुआ था कि पानी पीने से भी मना कर दिया। दरअसल, उसे लगता था कि पानी में कुछ मिला हुआ है। जांच में सामने आया की शख्स को 'ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी' हुआ है।

PC : AI

3 हफ्तों में जाकर ठीक हुआ शख्स 

अस्पताल में डॉक्टरों ने उस 60 साल के शख्स के शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाया। तीन हफ्ते के इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। शरीर में सोडियम और क्लोराइड का लेवल नॉर्मल होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Advertisement
PC : AI

AI की स्वास्थ्य सलाह पर भरोसा करना कितना ठीक?

इस मामले ने यह साफ कर दिया है कि बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए AI की स्वास्थ्य सलाह नहीं माननी चाहिए। खासकर जब बात पोषक तत्वों जैसे- नमक आदि को लेकर कोई सलाह लेनी हो तो AI पर भरोसा ना करें।

AI एक शक्तिशाली टूल है, लेकिन यह अभी भी एक डॉक्टर की जगह नहीं ले सकता है। AI की सलाह को हमेशा विशेषज्ञ की राय के साथ मिलाकर लेना चाहिए। इस घटना से हमें सीखने को मिलता है कि AI की स्वास्थ्य सलाह पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। हमेशा विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए और AI की सलाह पर हमेरशा सतर्कता दिखाना चाहिए, या किसी विशेषज्ञ से पहले बातचीत जरूर कर लेनी चाहिए। 

Advertisement

यह भी पढ़े : इस मूलांक की लड़कियां होती जुझारू, सफलता के लिए किसी भी हद तक जाती है

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 19:05 IST