अपडेटेड 15 February 2025 at 14:53 IST
Delhi Metro: शब-ए-बारात पर जामा मस्जिद स्टेशन पर जमकर उत्पात, जाहिलियत का VIDEO VIRAL, डीएमआरसी ने क्या कहा?
दिल्ली मेट्रो में लाखों की भीड़ रोज सफर करती है। भीड़ अनुशासित रहती है लेकिन शब ए बारात की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उसकी साख पर बट्टा लगा दिया।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली मेट्रो में लाखों की भीड़ रोज सफर करती है। अमूमन भीड़ अनुशासित रहती है लेकिन शब ए बारात की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उसकी साख पर बट्टा लगा दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो का बयान सामने आया है।
डीएमआरसी के मुताबिक, 'उस दिन शब-ए-बारात थी। इस वजह से स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई थी। जिससे एग्जिट गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना सिर्फ कुछ पलों के लिए हुई और जल्द ही स्टेशन पर सामान्य स्थिति बहाल हो गई। वहां सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई।'
DMRC ने क्या कहा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वायरल वीडियो के संदर्भ में, डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि उक्त घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है।
Advertisement
कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐसे यात्रियों को परामर्श देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। घटना सिर्फ कुछ पलों के लिए हुई और जल्द ही स्टेशन पर सामान्य स्थिति बहाल हो गई।"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 14:53 IST