अपडेटेड 4 February 2023 at 16:52 IST

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, पहले देना होगा CEE, ये रही पूरी जानकारी

नए नियम के तहत, जो नए उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) से गुजरना होगा।

Follow : Google News Icon  
PC: PTI
PC: PTI | Image: self

Agniveer Recruitment Process: Indian Army ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत सेना में चयन होने वाले अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। यह नया भर्ती नियम 2023-24 में होने वाली भर्ती पर लागू होगा। 

नए नियम के तहत, जो नए उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) से गुजरना होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होगा। जबकि अभी तक सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता था, उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

इसी महीने शुरू होगा पंजीकरण 

पहला CEE अप्रैल 2023 में होगा। जिसके लिए करीब 200 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए सेना ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2023 के मध्य से शुरू होंगे। उम्मीदवार एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। 

नई भर्ती प्रक्रिया के चरण

Indian Army ने नई भर्ती प्रक्रिया की जानकारी एक एडवर्टाइजमेंट जारी कर दी। जिसमें सेना में भर्ती होने वाले जवानों के लिए तीन स्टेप की जानकारी दी गई है। 

Advertisement
  • पहला चरण: ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा 
  • दूसरा चरण: दूसरे चरण के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इस चरण में फिजिकल टेस्ट होगा
  • तीसरा चरण: विज्ञापन के मुताबिक तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा

इन तीनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होने के बाद डॉक्यूमेंटेशन और आखिर में चयन हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

क्यों बदलने पड़ी भर्ती प्रक्रिया ?

सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत पहली बार अग्निवीरों की भर्ती साल 2022 में हुई थी। अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग देश के अलग-अलग राज्यों में जारी है। कोरोना के चलते लंबे समय के बाद भर्ती का आयोजन किया गया था। अग्निवीरों की पहली भर्ती में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसमें शामिल उम्मीदवारों की संख्या 5,000 से लेकर 1.5 लाख तक पहुंच गई थी। सेना भर्ती में प्रक्रिया में बदलाव का बड़ा कारण भर्ती रैलियों में अधिक उम्मीदवारों का शामिल होना माना जा रहा है। जिससे भर्ती रैली में शामिल होने वाली भीड़ को कुछ हद तक कम किया जा सके।

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 February 2023 at 16:52 IST