अपडेटेड 13 August 2024 at 17:19 IST
UP News: अकील ने अखिल बनकर युवती से की दोस्ती फिर रेप, पिता ने भी बनाए संबंध;रोजा रखने का बनाया दबाव
लखनऊ में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक युवक ने विवाहित महिला से नाम बदलकर दोस्ती की फिर उसका रेप किया जिसके बाद युवती पर रोजा रखने का दबाव भी बनाया।
- भारत
- 2 min read

लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला आया है जिसमें एक युवक ने विवाहित महिला से नाम बदलकर दोस्ती की फिर उसका रेप किया। साथ ही युवती पर रोजा रखने का दबाव भी बनाया। वही प्रतिबंधित मांस खिलाने का भी आरोप है इसके अलावा पिता और दोस्तों पर भी रेप करने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहनलालगंज की पुरसैनी में रहने वाले एक युवक ने कंपनी में काम करने वाली विवाहित महिला के साथ पहले तो नाम बदलकर दोस्ती की और फिर घर ले जाकर रेप किया। यही नहीं रोजा रखने के साथ प्रतिबंधित मांस खिलाने का दबाव भी बनाया। हालांकि किसी तरीके से युवती अपने पति के पास चली गई लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी ने फोन कर के मोहनलालगंज बुलाया और एक बार फिर से रेप किया, यही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी के पिता और दोस्त ने भी उसका रेप किया है।
आरोपी के पिता और दोस्तों ने भी किया युवती का रेप
पीड़िता के मुताबिक, 25 साल की युवती अपने पति के साथ आलमबाग में रहती थी। इस दौरान एक साल पहले प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, वहीं पर अकील नाम के व्यक्ति ने मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और अखिल यादव बनकर कॉल करने लगा, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। 8 दिसंबर 2023 को अकील ने अपने पिता खलील व दोस्त इंतजार अहमद के कोर्ट ले गया जहां पर कुछ कागजों पर साइन भी करवाया गया है, जिसके बाद अकील अपने घर ले गया जहां उसके पिता खलील ने पीड़ित के साथ रेप किया। इसके बाद जनवरी में उसे दूसरी जगह एक किराया के मकान में लेकर गए थे जहां अकील की दोस्त इरफान और इंतजार व एक अन्य युवक ने महिला के साथ रेप किया। बाद में 2 जुलाई को आरोपी ने पीड़ित की पिटाई करके भगा दिया।
Advertisement
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मामले पर पीड़ित ने FIR दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है। मोहनलालगंज पुलिस ने बताया कि धारा 376 डी, 420, 342, 323, 506 और 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर गैंगरेप केस CBI को सौंपने का HC का आदेश
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 17:19 IST