अपडेटेड 19 November 2025 at 08:19 IST
'ना दिखाएं ऐसे कंटेंट जो...', दिल्ली लाल किला ब्लास्ट की रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र ने जारी की मीडिया चैनलों को एडवाइजरी, क्या-क्या कहा?
Centre Advisory to Media Channels: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हिंसा और विस्फोटक बनाने की रिपोर्टिंग में सावधानी बरतने को कहा गया। इस आतंकी घटना में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Red Fort Blast Guidelines: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए निजी टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लाल किले के पास हुई आतंकी घटना और इस तरह के मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय विवेक और संवेदनशीलता का प्रयोग करने को कहा गया है। चैनलों को ऐसे दृश्य प्रसारित न करने को कहा गया, जो गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दें।
दरसअल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मालूम चला कि कुछ समाचार चैनल लाल किला विस्फोट में कथित रूप से शामिल लोगों से जुड़ी तमाम चीजें प्रसारित कर रहे हैं, जिसमें उनके हिंसात्मक कृत्यों को उचित ठहराया जा रहा है। इसके साथ ही इस तरह के कंटेंट भी दिखाए जा रहे हैं, जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने की जानकारी दी जा रही हो।
एडवाइजरी में क्या-क्या दिशा-निर्देश दिए गए?
मंत्रालय ने सभी निजी समाचार चैनलों को एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे प्रसारण अनजाने में हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं या भड़का सकते हैं। ये सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
इसमें कहा गया है, "सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय उच्चतम स्तर के विवेक और संवेदनशीलता का प्रयोग करें। प्रसारकों को केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के तहत कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।"
Advertisement
संवेदनशीलता बरतने की सलाह
एडवाइजरी में कहा गया है कि इस तरह के प्रसारण केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं, जिसमें कहा गया है कि किसी भी कार्यक्रम में अश्लील, मानहानिकारक, जानबूझकर झूठ या विचारोत्तेजक इशारों और अर्धसत्य जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए। ऐसी चीजों को भी प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए जो हिंसा को बढ़ावा दे या फिर भड़काने, कानून और व्यवस्था के रखरखाव के खिलाफ कुछ भी शामिल करने या राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हो।"
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि किसी कार्यक्रम में ऐसी कोई बात नहीं की जानी चाहिए जो राष्ट्र की अखंडता को प्रभावित करे। सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे दृश्यों का प्रसारण करने से बचें जो गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देते हों या सहायता प्रदान करते हों।
Advertisement
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ, जिसमें अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग हादसे में घायल भी हुए थे। आतंकी डॉ. उमर नबी ने कार के साथ खुद को भी उड़ा लिया। वहीं, सरकार ने इसे आतंकी घटना माना है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 08:19 IST