sb.scorecardresearch

Published 09:55 IST, October 11th 2024

मणिपुर में जातीय संकट का हल करने के लिए केंद्र ने महत्वपूर्ण बैठक की: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में जारी जातीय संकट का समाधान करने के लिए केंद्र ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है।

Follow: Google News Icon
  • share
manipur cm biren singh
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह | Image: PTI/File

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में जारी जातीय संकट का समाधान करने के लिए केंद्र ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। हालांकि, उन्होंने बैठकों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

सिंह ने कहा कि बातचीत शुरू करने और संबंधित समूहों के बीच गलतफहमियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और सामूहिक प्रयासों से धीरे-धीरे शांति लौट आई है। पिछले साल मई से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Updated 09:55 IST, October 11th 2024