Published 12:28 IST, August 28th 2024
केंद्र ने FSSAI प्रमुख गंजी कमला वी राव का फिर बढ़ाया कार्यकाल
FSSAI chief Ganji Kamala V Rao: केंद्र ने एफएसएसएआई प्रमुख गंजी कमला वी राव का कार्यकाल फिर बढ़ाया है।
FSSAI chief Ganji Kamala V Rao: केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर गंजी कमला वी राव का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया।
कार्मिक मंत्रालय के मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर गंजी कमला वी राव का यह दूसरा कार्यकाल विस्तार है। उनका वर्तमान विस्तारित कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 को समाप्त होना था।
आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गंजी कमला वी राव की पुन:नियुक्ति को 31 अगस्त, 2024 से एक और साल के लिए अनुबंध के आधार पर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
राव केरल काडर के 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्हें दिसंबर 2022 में एफएसएसएआई प्रमुख के रूप में नामित किया गया था।
राव का कार्यकाल 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होना था लेकिन इसे पिछले वर्ष एक साल से लिए बढ़ा दिया गया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:28 IST, August 28th 2024